नंदगंज : अपनी मांगों को लेकर उपकेंद्र पर मीटर रीडरों ने दिया धरना, दी चेतावनी





नंदगंज। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर मीटर रीडरों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें तय किया गया जब तक ईपीएफ का भुगतान कंपनी द्वारा नहीं होगा, तब तक क्षेत्र की मीटर रीडिंग नहीं होगी। मीटर रीडर मनीष सिंह ने बताया कि मीटर रीडिंग कंपनी स्टर्लिंग टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने ईपीएफ का गत ढ़ाई वर्ष से भुगतान नहीं किया है। इतना ही नहीं अब तो 4 महीने से वेतन भी नहीं दे रही है। प्रति माह कटने वाले ईपीएफ व ईएसआईसी की राशि का भुगतान भी नहीं हो रहा है। मीटर रीडरों ने चेतावनी दी है कि जब तक पैसा नहीं मिलेगा तब तक क्षेत्र में मीटर रीडिंग नहीं किया जाएगा। इस मौके पर मनोज सिंह, गुलशन कुमार, अमित कश्यप, अमन पटेल, बृजेश पांडेय, आशीष कश्यप, अभिषेक चौबे, दीपक कुमार, सत्यपाल सिंह, नीरज पटेल, शिवकुमार आदि मीटर रीडर शामिल रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लालसा शिक्षण समूह ने पॉलिटेक्निक व डी. फार्मा के इच्छुक अभ्यर्थियों को 10 मई तक दिया सुनहरा मौका, देखें विस्तृत जानकारी -
सैदपुर : एकौझी पुलिया पर पलटी ऑटो में घायल चालक की मौत, इकलौते कमासुत की मौत से मचा कोहराम >>