सुहवल : सामान उतारकर लौट रहे वाहन चालक को घेरकर बदमाशों ने पीटा, 25 हजार रूपए की कथित लूट के बाद हड़कंप





सुहवल। थानाक्षेत्र के बाजार स्थित शराब के ठेके पास बदमाशों द्वारा वाहन चालक को रोककर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित ने बदमाशों पर 25 हजार रूपए लूटने का आरोप लगाते हुए थाने में एक नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गाजीपुर के मारकीनगंज मुहल्ला निवासी अजय कुशवाहा मैजिक वाहन चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। वो वाहन में कुछ सामान लादकर उसे भाड़े पर पहुंचाने के लिए ढढनी गया था। वहां सामान उतारकर वापिस आ रहा था। तभी सुहवल बाजार के पास बदमाशों ने उसे रोक लिया और मारपीट कर उसके पास मौजूद 25 हजार रूपए लूट लिए और फरार हो गए। युवक का आरोप है कि बदमाश शराब के नशे में थे। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित को लेकर थाने आई और तहरीर लेकर अस्पताल भेजा। युवक ने इस मामले में सुहवल निवासी नीतीश यादव पुत्र कुबेर यादव व 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी। इस बाबत एसओ ने बताया कि मामले की जांच कराई गई है तो प्रथम दृष्टया युवक के साथ मारपीट की घटना सही पाई गई है। मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश की जा रही है। जल्द ही बदमाश गिरफ्तार होंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : दिनदहाड़े बीच बाजार में युवती से छेड़खानी करने वाले तीनों बदमाशों की हुई पहचान, नामजद मुकदमा दर्ज
लालसा शिक्षण समूह ने पॉलिटेक्निक व डी. फार्मा के इच्छुक अभ्यर्थियों को 10 मई तक दिया सुनहरा मौका, देखें विस्तृत जानकारी - >>