शिक्षकों ने आंगनबाड़ी केंद्र पर वायरिंग कराकर लगवाए पंखे





भांवरकोल। क्षेत्र के कुंडेसर स्थित कंपोजिट विद्यालय कन्या के आंगनबाड़ी केंद्र में पंखा व विद्युत वायरिंग नहीं होने से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित वहां आने वाले अभिभावकों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। उनकी इस समस्या को देखते हुए शिक्षक कृष्णमुरारी राय व सितेश सिंह ने स्कूल में वायरिंग कराकर वहां पंखे लगवाए, जिससे अब कार्यकत्रियों को काफी सहूलियत हो रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पंचायत भवन में सो रहे थे सफाईकर्मी, वायरल वीडियो में खुद ही अपनी पहचान बता रहे कर्मी
जखनियां में फायर स्टेशन की मांग, हर साल होता है लाखों का नुकसान >>