करंडा : फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पार करते थे यूपी की सीमा, 5 स्कॉर्पियो संग 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार, तरीका जानकर रह जाएंगे दंग
करंडा। स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर प्रदेश की सीमा पार करने के पहले ही 5 स्कॉर्पियो को बरामद करते हुए 2 शातिर बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश उन फर्जी वाहनों को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के प्रचार के लिए भी इस्तेमाल करने वाले थे। क्षेत्र के चांड़ीपुर तिराहे पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच सूचना के आधार पर टीम ने मैनपुर की तरफ से आ रही दो स्कार्पियो को रोका। दोनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाए गए थे। दोनों में दो बदमाश पकड़े गए। उन्हें थाने लाया गया और सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम अमित यादव पुत्र विजयंत यादव निवासी परमेठ करंडा व जितेंद्र बिंद पुत्र सुब्बा बिंद निवासी सिरगिथा नंदगंज बताया। उनकी निशानदेही पर अन्य स्थानों से भी पुलिस ने 3 स्कॉर्पियो बरामद की और उन तीनों पर भी फर्जी नंबर प्लेट लगाए गए थे। पूछताछ में उन्हांने बताया कि वो दोनों स्कॉर्पियो को बिहार में बेचने जा रहे थे और फर्जी गाड़ी होने की वजह से पकड़े न जाएं, इसके लिए फर्जी नंबर प्लेट लगाया था। बताया कि वो महाराष्ट्र, गुजरात आदि प्रदेशों में पंजीकरण फेल होने के बाद अच्छी कंडीशन की गाड़ियों को कम कीमत पर खरीदकर लाते थे और फिर उसके चेसिस नंबर व नंबर प्लेट को फर्जी लगा देते थे। इसके बाद उनको स्थानीय क्षेत्रों में किराए पर चलवाते थे या लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को प्रचार के लिए कम कीमत पर गाड़ी उपलब्ध करा देते थे। इसके बाद वाहनों को बिहार में बेच देते थे। गिरफ्तारी के बाद एसपी ने उन्हें मीडिया के सामने पेश किया, जिसके बाद उन्हें न्यायालय ले जाया गया।