नंदगंज में दवा वितरण स्टोर का हुआ उद्घाटन, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत





नंदगंज। क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित सिद्धि रिद्धि दवा वितरण स्टोर का शुभारंभ बसंत पंचमी के मौके पर किया गया। इस दौरान प्रधान विजय कुमार ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कहा कि स्टेशन रोड पर एक भी स्टोर न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब यहां स्टोर खुलने से बाजारवासियों के साथ साथ रेल यात्रियों को भी 24 घंटे दवा की उपलब्धता रहेगी। कहा कि मनिकपुरा और बाजार के बीच में स्टोर हो जाने से आम जनमानस के लिए सुविधा हो गई। इस अवसर पर केदार नाथ, बुलबुल सिंह, संतोष जायसवाल, सुरेश सिंह, लालमणि, चंद्रशेखर सिंह, उमाकांत सिंह, भानु प्रताप, अमित नारायण, विश्वनाथ प्रताप, अशोक, रविंद्र जायसवाल, अनिल जायसवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘स्मार्ट’ चोर ने औड़िहार जंक्शन के सामने दुकान का तोड़ा सीमेंटेड शेड, हजारों रूपए कीमत की मिठाईयां व नकदी चोरी
पुलिस लाइन में 11वें अंतर्जनपदीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का डीआईजी व एसपी ने किया शुभारंभ, 6 जिलों से आई हैं टीमें >>