शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक इकाई का हुआ चुनाव, निर्विरोध रूप से अखिलेश अध्यक्ष व अंकित बने महामंत्री



मोहम्मदाबाद। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मोहम्मदाबाद ब्लॉक इकाई का गठन किया गया। इस दौरान गठन के लिए बीआरसी सभागार में निर्वाचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पर्यवेक्षक दिग्विजय सिंह और निर्वाचन अधिकारी दिवाकर सिंह काकन की देखरेख में निर्वाचन कराया गया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश राय, ब्लॉक महामंत्री अंकित राय, ब्लॉक संगठन मंत्री आशुतोष राय, ब्लॉक कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमकार नाथ, उपाध्यक्ष लक्ष्मी निधि चौबे, मीडिया प्रभारी आशुतोष पांडेय व संयुक्त महामंत्री के रूप में अनूप सिन्हा निर्विरोध चुने गए। उनके साथ ही कुल 20 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। इसके पश्चात चुने गए सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत करने के साथ ही शपथ दिलाई गई। सभी ने अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा से करने का संकल्प लिया। इस मौके पर कौशल सिंह, रविंद्र सिंह, राहुल भारद्वाज, विनोद मौर्य, मंजीत बहादुर सिंह, रूपेश पाण्डेय, एकता शर्मा, कविता शर्मा, संगीता गुप्ता, प्रिया पाण्डेय, कमलेश कुमार, सूर्यपाल सिंह, अजय सिंह आदि रहे। अध्यक्षता अनिल राय व संचालन अवधेश राय ने किया।