गरथौली में लोक संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, पात्रों से की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील
गाजीपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत गरथौली में लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां लोगों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना आदि के तहत पात्र होने पर पंजीकरण कराकर लाभ उठाने पर चर्चा की गई। सभी से अपील किया कि योजनाओं के पात्रता के दायरे में आने पर सभी लोग इन योजनाओ का लाभ लें। इसके पश्चात ग्रामीणों को पंचप्रण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर लगाकर टीबी, एनीमिया आदि रोगों की निःशुल्क जांच, पीएम उज्ज्वला योजना के तहत नया पंजीकरण, बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-केवाईसी, मेरा भारत स्वयंसेवक में नामांकन आदि के कार्य किए गए। साथ ही बैंकों द्वारा स्टॉल लगाकर कृषकों की ई-केवाईसी, आधार से लिंक, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, व्यवसायिक लोन से वंचित लोगों को संतृप्त करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर प्रधान नन्दलाल सिंह कुशवाहा आदि रहे।