सैदपुर सीएचसी में कोरोना से बचाव के लिए हुआ कोविड प्रोटोकॉल का मॉकड्रिल, एसीएमओ ने किया मुआयना





सैदपुर। बीते दिनों कोरोना के एक संक्रमित के पाए जाने के बाद सैदपुर नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना के मद्देनजर कोविड प्रोटोकॉल का मॉकड्रिल किया गया। इस दौरान अस्पताल में कोरोना के संक्रमित मरीजों के आने पर किस तरह से उनका उपचार हो, ये सुनिश्चित किया गया। इस दौरान संक्रमित मरीज के रुप में एक युवक के अस्पताल पहुंचने पर पीपीई किट पहने हुए कर्मी उसे कोविड प्रोटोकॉल के साथ तत्काल अस्पताल में ले गए। अंदर उसे कोविड स्पेशल वार्ड में ले जाकर ऑक्सीजन मास्क लगाया गया। इसके बाद दवाओं आदि सुविधाओं का भी मॉकड्रिल किया गया। ड्रिल के दौरान सभी कर्मी मास्क लगाए रहे। ड्रिल की जांच के लिए जिले से आए एसीएमओ डॉ रामकुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर ये ड्रिल किया गया। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट आदि की जांच की। कहा कि कोविड का प्रसार फिर से न हो और समय से संक्रमित का इलाज हो, इसके चलते ये ड्रिल की गई है। इस मौके पर अधीक्षक डॉ दीपक पांडेय, डॉ अभय गुप्त, डॉ केडी उपाध्याय, फार्मासिस्ट विपिन सिंह, शाहिद जमाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आंकुशपुर में आबकारी विभाग ने चलाया अभियान, अवैध कच्ची शराब व भारी मात्रा में लहन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
सैदपुर में घुसते ही सवारियों से भरी बस का राहगीरों से भरे हाईवे पर ब्रेक हुआ फेल, मौत के खौफ से मचा हड़कम्प >>