भाजपा पदाधिकारी के असामयिक निधन पर शोक, जिलाध्यक्ष ने पार्टी का झंडा ओढ़ाकर दी श्रद्धांजलि





भांवरकोल। क्षेत्र के अमरूपुर तरका निवासी भाजपा के पदाधिकारी रामजी राय का आकस्मिक निधन हो गया। वो 52 वर्ष के थे। उनके निधन पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह आदि उनके घर पहुंचे और संवेदना प्रकट करते हुए पार्टी का झंडा ओढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वो अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र व पुत्री छोड़ गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। इस मौके पर कृष्णबिहारी राय, शशांक राय, मनोज पाण्डेय, ओमप्रकाश मिश्र, जयप्रकाश राय, निखिल राय आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुड़ियारी में अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की अंबेडकर प्रतिमा, ग्रामीणों ने दिया धरना
गाजीपुर की बेटियों को सशक्त व निर्भय बनाने के लिए सुल्तानपुर पहुंचा जिले की 13 कन्याओं का दल, यहां पर लेंगी प्रशिक्षण >>