उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए सैदपुर क्षेत्र के दो शिक्षक


सैदपुर। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में छात्रों से आवेदन कराने व तैयारी कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले रामपुर मांझा प्रावि के शिक्षक इन्दिवर व गोपालपुर प्रावि के शिक्षक दिलीप कुमार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें कि बीते 29 अक्टूबर को जिले के नोडल विपिन कुमार शुक्ला, मणिकांत चौबे व विंध्याचल मौर्य को लखनऊ में उपशिक्षा निदेशक अजय सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया था।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज