धूमधाम से मनाया गया भुड़कुड़ा के पीजी कॉलेज का 51वां स्थापना दिवस
जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा स्थित पीजी कालेज में 51वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने परिसर की साफ सफाई की और हिन्दी दिवस पर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो बृजेश जायसवाल ने कहा कि हिन्दी हम सभी भारतीयों की प्राकृतिक भाषा है। इसलिए हम सभी को हिन्दी भाषा के विकास एवं सुदृढ़ीकरण के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लेना होगा, तभी हिन्दी दिवस की प्रासंगिकता रहेगी। इसके बाद प्राचार्य के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवकों, सभी छात्र-छात्राओं के साथ ही सभी प्राध्यापक व कर्मचारियों ने पूरे परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर प्रो रमेश कुमार, अश्वनी कुमार सिंह, डा सत्यप्रकाश सिंह, डॉ धनंजय उपाध्याय, डॉ सन्तोष मिश्रा, डॉ राजेश केशरी, डॉ विजय बहादुर यादव, डॉ संन्तोष यादव, डॉ संजीव सिंह, डॉ धर्मेन्द्र मौर्य, डॉ धर्मेन्द्र सरोज, डॉ सौरभ मौर्य, डॉ विनय कुमार, डॉ जयप्रकाश सिंह, डॉ सुनील सिंह गौतम, डॉ धनंजय सिंह, डॉ संजय पांडेय, डॉ सुभाष सिंह, डॉ उपेन्द्र नाथ दूबे आदि रहे।