सैदपुर-सादात वाया जलालाबाद-मरदह तक NH 124-D के लिए अधिग्रहित जमीनों का कम मुआवजा देने का आरोप, होगा प्रदर्शन





जखनियां। सैदपुर-सादात-जखनियां वाया रेवरिया-जलालाबाद होते हुए मरदह तक जाने वाली नेशनल हाईवे 124 डी के लिए किसानों की जमीन को शासन द्वारा अधिगृहित किया गया। लेकिन उक्त जमीन के उचित मूल्य का भुगतान नहीं करने को लेकर रेवरिया बाजार स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में दिनेश सिंह उर्फ बबलू के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने निर्णय लिया कि अगर अधिग्रहित जमीन के बाजारी मूल्य का भुगतान नहीं किया जाता है तो हम किसान आंदोलन करने को बाध्य होंगे। कहा कि शासन द्वारा जबरिया नोटिस भेजी जा रही है। लेकिन वो मूल्य किसानों को स्वीकार नहीं है। बताया कि पूर्व में आश्वासन दिया गया था कि बाजारी मूल्य से अधिक का भुगतान किसानों को किया जाएगा। परंतु अब शासन द्वारा बाजारी मूल्य से भी कम मूल्य देने की नोटिस दी जा रही है। इस मौके पर कैलाश गिरी, शिवपूजन गुप्ता, विजय बहादुर सिंह, रमाकांत तिवारी, गुड्डू राम, सुनील यादव, रमेश यादव, रमाकांत तिवारी, मुन्ना सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 104वें एपिसोड का जिले भर में बूथ स्तर पर हुआ प्रसारण
जिला पंचायत सभागार में सहकारिता की मजबूती को लेकर हुई बैठक, समितियों को मजबूत बनाने पर जोर >>