सैदपुर की ऋषिता राय ने बढ़ाया जिले का मान, सीएम योगी ने लोकभवन में सौंपा यूपी पुलिस का नियुक्ति पत्र
सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी की ताइक्वांडो ऋषिता राय ने पूरे जनपद का मान बढ़ाया है। ऋषिता का चयन खेल कोटे के तहत यूपी पुलिस में हुआ है और सर्वाधिक अंक पाने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद अपने हाथों से ऋषिता को नियुक्ति पत्र सौंपा है। पिपनार निवासी किसान अरविंद राय व गृहणी रेनू राय की पुत्री ऋषिता का ताइक्वांडो के प्रति बचपन से ही काफी रुझान था। जिसके बाद एकेडमी के कोच अमित सिंह ने 2017 से उसे प्रशिक्षण देना शुरू किया। बताया कि ऋषिता ने 2019 में अंडर 14 बालिका वर्ग में स्कूली खेलों व फेडरेशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता दोनो में ही नेशनल चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया था। इसके बाद नासिक में टीम इंडिया में वो चयनित हुई। इसके बाद बीते वर्ष यूरोपियन देश बुल्गारिया में आयोजित जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारत का नेतृत्व करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे विश्व को मनवाया। इस बीच खिलाड़ियों के लिए यूपी पुलिस में सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई तो ऋषिता ने आवेदन किया। जिसके बाद वो हर चरण में आगे बढ़ती गयी और चयन के बाद मुख्यमंत्री योगी ने लोकभवन में ऋषिता को उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती के बाबत नियुक्ति पत्र दिया। इस उपलब्धि के बाद पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। बता दें कि ऋषिता का बड़ा भाई ऋषि राय भी ताइक्वांडो का बेहतरीन खिलाड़ी है।