राजकीय छात्रावास में नि:शुल्क रहने के लिए दिशा निर्देश जारी, करना होगा ये काम





गाजीपुर। समाज कल्‍याण विभाग की ओर से संचालित सकलेनाबाद स्थित राजकीय छात्रावास में वर्तमान सत्र के लिए आवेदन छात्रावास कार्यालय से 24 अगस्‍त से प्राप्‍त किया जा सकेगा। सभी अभिलेखों के साथ पूर्ण रुप से भरे फार्म को दो सितंबर तक जमा किया जा सकेगा। पीजी कालेज के प्राचार्य डा. राघवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि छात्रावास में प्रवेश के लिए वही छात्र पात्र होंगे जो कि समाज कल्‍याण विभाग अथवा कल्‍याण सेक्‍टर के अन्‍य विभाग की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना में छात्रवृत्ति प्राप्‍त करने की पात्रता रखते हों। छात्रावास में प्रवेश के लिए कुल उपलब्‍ध क्षमता का कुल 70 प्रतिशत स्‍थान अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए आरक्षित होगा। वहीं 30 प्रतिशत क्षमता ओबीसी व सामान्‍य वर्ग के छात्रों के लिए उपलब्‍ध होगी। दिव्यांग छात्रों को प्रवेश में वरीयता दी जायेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीट-पीटकर हत्या के आरोप में फरार चल रहा बदमाश हाईवे से गिरफ्तार, गया जेल
गाजीपुर में अंडर 23 श्रेणी में मंडलीय टीम के खिलाड़ियों व चेस्ट नम्बर की सूची जारी >>