नंदगंज क्षेत्र निवासी यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल की हुई मौत, पशु तस्करों संग मुठभेड़ में गंवाई जान





नंदगंज। थानाक्षेत्र के पहुंची उर्फ मदनहीं गांव निवासी संदीप सिंह 2005 में पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए थे तथा वर्तमान समय में सोनभद्र जिले के रायपुर थाने पर कार्यरत थे। गत 13 जून को जब वह रात्रिकालीन ड्यूटी पर थे, उसी समय पशु तस्करों की पशुओं से भरी पिकअप आते दिखाई दी। उसे रोकने के लिए संदीप बैरियर लगा दिए किंतु पिकअप बैरियर तोड़ते हुए आगे निकल गई। जबकि बैरियर टूटकर उनके पेट में घुस गया और पीछे गिरने से सिर में भी गंभीर चोट आई। आनन फानन में संदीप सिंह को बीएचयू में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई। मृतक सिपाही अपने पीछे पत्नी खुशबू सिंह और दो पुत्र सम्राट व विशाल को छोड़ गए। माता कमला देवी का रो रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आईजीआरएस निस्तारण में जिला टॉप करने वाले करंडा एसओ को बधाई देने पहुंचे पत्रकार, माल्यार्पण कर किया सम्मानित
धूमधाम से मनाया गया वीरांगना रानी दुर्गावती का 449वां बलिदान दिवस >>