एमए अंतिम वर्ष की 82 छात्राओं में डीएम ने बांटा टैबलेट, चहकी छात्राएं





जखनियां। क्षेत्र के हथियाराम स्थित पवहारी स्वामी श्री बालकृष्ण यति कन्या पीजी कालेज में टैबलेट का वितरण किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने एमए अंतिम वर्ष की 82 छात्राओं में टैबलेट वितरित किया। मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना से लाभान्वित छात्राओं के चेहरे पर खुशी की झलक दिखी। जिलाधिकारी ने कहा कि आज आपने अपनी योग्यता के बल पर यह टैबलेट प्राप्त किया है। आज के युग में बिना तकनीकी ज्ञान के मानव जीवन यापन करना कठिन है। जब से इलेक्ट्रानिक डिवाइस हमारे जीवन में आई है तब से हमारा जीवन सहज और आसान हो गया है। गूगल, यू-ट्यूब, ट्विटर के माध्यम से हम बहुत सारी जानकारियां इकट्ठा कर सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में यह तकनीकी बहुत ही लाभदायक है, जिसका सदुपयोग करें। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रत्नाकर त्रिपाठी ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव, एसपी सिटी, सीओ, कोतवाल तारावती, डा. अमिता दूबे, रिंकू सिंह, वीणा मिश्रा, आरती सिंह, राखी मिश्रा, अंजू सिंह, सुनीता मौर्या, चन्द्रशेखर सिंह सहित लाभार्थी छात्रा शिवानी मिश्रा, अंकिता, सृष्टि, अनामिका, वंदना, साधना, शीतल सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तीन जिले की सीमा पर डीएम व एसपी ने काटा पुलिस चौकी का फीता, अपराध पर लगाम की कही बात
उप्र प्राशिसं के जिला प्रवक्ता बने शमशेर सिंह, जिलाध्यक्ष ने सौंपी जिम्मेदारी >>