प्रेमिका से नाराजगी में काट रहा था नस, मां ने डांटा तो पुल से गंगा में कूदकर दे दी जान, मां का बुरा हाल
सैदपुर। नगर का गंगा नदी पर बना पुल जितना लोगों द्वारा आवागमन के लिए प्रयोग किया जाता है, उससे भी ज्यादा ये पुल अब आत्महत्या के लिए प्रयोग होने लगा है। स्थिति ये है कि अब छोटी-छोटी बात पर ही आवेश में आकर आत्महत्या के लिए आसान बन चुके इस पुल का सहारा लेने लगे हैं और गाजीपुर के जनप्रतिनिधि भी ऐसे हैं कि उनसे पुल के किनारे जाली लगवाने की मांग करने के बावजूद वो सिर्फ लोगों को बरगलाने में जुटे हुए हैं। ताजा मामला मंगलवार की दोपहर का है, जहां मां की डांट व प्रेमिका से किसी बात पर नाराज होकर एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों में कोहराम मच गया। चंदौली के टांडा कलां स्थित मड़िया पर पुरवा निवासी आकाश गिरी 18 पुत्र सुरेश गिरी मुंबई में अपने छोटे भाई सनी गिरी के साथ ओम रबर कंपनी में काम करता था और बेहद करीब परिवार का था। उसके बड़े पिता के लड़के की शादी होने के चलते वो दो दिनों पूर्व मुंबई से शामिल होने आया था। उसका भाई मुंबई में ही था। इस बीच फेसबुक पर दिव्यांशी सिंह के नाम से आईडी बनाकर उससे बात करने वाली उसकी प्रेमिका व उसके बीच किसी बात पर नाराजगी हुई। जिसके बाद वो घर में ही अपना नस काटने का प्रयास करने लगा। तभी उसकी मां टीनू गिरी ने ये देख लिया तो वो उस पर नाराज होकर उसे ये न करने की बात कहकर डांटने लगीं। जिसके बाद आकाश और ज्यादा तैश में आ गया और मां को झटकते हुए उसने चार्जर व पर्स उठाया और घर से निकल गया। इसके बाद पैदल ही पुल पर पहुंचा और एकदम बीच में जाकर एक वीडियो बनाकर प्रेमिका को भेजा। इस दौरान वो रास्ते भर उससे मैसेंजर पर चैटिंग करते हुए आ रहा था और उसने आत्महत्या की बात भी उसे बताई। जिस पर लड़की ने काफी मना किया लेकिन वो नहीं माना और एक वीडियो लड़की को भेजकर उसने मोबाइल, चार्जर, पर्स को पुल की रेलिंग पर व चप्पल वहीं उतारकर सीधे नदी में कूद गया। ये सब कुछ वहीं कुछ दूरी पर मछली मार रहे एक मछुआरे ने देखा लेकिन वो उसे बचा नहीं सका। क्योंकि पानी में कूदने के बाद वो ऊपर ही नहीं आया। घटना की जानकारी उसकी मां को हुई तो रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंची और वो भी बचाने के लिए पानी में कूदने लगी। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। सैदपुर के साथ ही बलुआ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बहरहाल, माना जा रहा है कि ऊंचाई से कूदने के चलते उसका पेट फट गया होगा, जिसके चलते वो दोबारा ऊपर नहीं आया होगा। बता दें कि तीन दिनों पूर्व उसी के गांव का एक नाबालिग किशोर प्रेमिका के चक्कर में ही पुल से कूद गया था। हालांकि उसे बचा लिया गया था। इधर घटना के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक दो भाई व एक बहन में बीच का था। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। उसके पिता गांव में ही लेबर का काम करते हैं। परिवार बेहद गरीब है, इसीलिए छोटे भाई व बड़े भाई की समुचित पढ़ाई नहीं हो सकी और दोनों कमाने के लिए मुंबई चले गए। वहां काम करके वो परिवार का भरण पोषण करते थे। वहीं युवक के इस कदम को उठाने के बाद हर कोई उसे कोस रहा था। वहीं पुल के लिए भी लोगों का कहना है कि ये पुल आवागमन के लिए कम और आत्महत्या के लिए ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। लोगों ने भी इस पर जाली लगवाने की मांग की है।