भाजपा से बागी होकर निकाय चुनाव लड़ रहे जिले के 5 प्रत्याशियों को भाजपा ने 6 साल के लिए किया निलंबित





गाजीपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के निर्देश पर गाजीपुर में भाजपा से बागियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने नगर निकाय चुनाव में जिले कि विभिन्न नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ रहे लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि जमानियां नपा से अनिल कुमार गुप्ता, दिलदारनगर नपं अमित जायसवाल, मुहम्मदाबाद नपा के तेजबहादुर यादव व सादात नपं के शिवानंद सिंह और यशवंत वर्मा को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। ये सभी लोग बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि यदि इन निष्कासित लोगों की मदद में कोई भाजपा कार्यकर्ता सहयोग करेगा तो उनके खिलाफ भी पार्टी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने को बाध्य होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रिसाव के चलते गैस सिलेंडर में लगी आग से रिहायशी मकान में लगी आग, लोगों को बचाने में मकान स्वामी जला
कोरोना काल में रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर शातिर बाप-बेटे ने 4 लोगों से ऐंठ लिए साढ़े 22 लाख रूपए, अब जाकर दर्ज हुआ मुकदमा >>