अन्तिम लाभार्थियों तक का बनाएं आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड - डीजीएम
जखनियां। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में आशाओं एवं संगिनी की बैठक हुई। जिसमें सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत की प्रगति एवं अन्तिम लाभार्थी तक के आयुष्मान कार्ड बनाने का माइक्रोप्लान तैयार किया गया। डिस्ट्रिक्ट ग्रीवांस मैनेजर अरविन्द यादव ने जरुरी दिशा निर्देश दिया। बताया कि प्रत्येक आशा अपने गांव के लाभार्थियों की लिस्ट बीसीपीएम से ले लें। जिससे स्पष्ट हो जायेगा कि उनके गांव में कितनों के कार्ड बने हैं तथा कितने बनाने अभी बाकी है। कहा कि आयुष्मान कार्डधारक मरीजों को ईलाज के लिए सीएचसी पर ले आये। बीसीपीएम ने आशाओं से कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। प्रतिदिन के प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की जायेगी। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार यादव ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग न करने वालों पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। कहा कि अगर कार्ड बनाने में कोई भी समस्या आती है तो आशा एवं संगिनी नामित आयुष्मान मित्र से सम्पर्क करें।