9वीं व 11वीं के टॉपर्स को एसडीएम ने दिया स्मार्टफोन, किया प्रेरित





जखनियां। क्षेत्र के अलीपुर मदरा गांव स्थित स्व राम नगीना सिंह इंटर कॉलेज के कक्षा 9वीं व 11वीं में उत्कृष्ट अंक पाने वाले तीन छात्र-छात्राओं को उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया गया। वहीं अन्य कक्षाओं के टॉपर छात्र-छात्राओं को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया। कहा कि बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवकाश में कोर्स के अलावा धार्मिक पुस्तकों का भी अध्ययन करना चाहिए। जिससे जीवन में शिक्षा के अलावा सामाजिक, धार्मिक आदि ज्ञान भी मिले। कहा कि इससे इतिहास के गुजरे समय की भी विशेष जानकारियां होती है। कहा कि अभिभावकों की भी जिम्मेदारी होती है कि बच्चों के पढ़ाई व अन्य सुविधा का विशेष ध्यान दें। कोतवाल तारावती ने कहा कि जीवन में सबसे बड़ी सफलता तब मिलती है जब विद्यालय में गुरु के दिए हुए ज्ञान को बच्चा जीवन में अमल करता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य रामप्रीति सिंह, अखिलानंद सिंह, अजीत सिंह, जितेंद्र कुशवाहा, प्रधान प्रतिनिधि सर्वानंद सिंह आदि रहे। प्रबंधक अटल कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 6 अप्रैल को बूथ स्तर पर भाजपा मनाएगी 43वां स्थापना दिवस, हर एक कार्यकर्ता को पीएम मोदी करेंगे सम्बोधित
भाजपा अनुसूचित मोर्चा की हुई बैठक, 14 अप्रैल को समरसता दिवस के रूप में मनाएगी बीजेपी >>