आते ही एक्शन में महिला कोतवाल, चार्ज लेने के 24 घण्टों के अंदर 3 गोवंश संग तस्कर को किया गिरफ्तार





सैदपुर। नवागत महिला कोतवाल वंदना सिंह ने आते ही एक गोतस्कर को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 3 गोवंश बरामद किए। हालांकि एक तस्कर फरार होने में सफल हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। सूचना के आधार पर कोतवाल वंदना सिंह, एसआई हैदर अली आदि ने भितरी अंडरपास में चेकिंग शुरू की। इस बीच भोर करीब 5 बजे एक बोलेरो आती दिखी। रोकने पर वो भागने लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ा। उसमें बेरहमी से ठूंसकर भरे गए 3 गोवंश व 2 तस्कर मिले। इस बीच एक तस्कर गोलू उर्फ नेउर कुरैशी पुत्र हसनैन निवासी आगापुर राजापुर मौका पाकर फरार हो गया। वहीं दूसरे ने अपना नाम सलाम कुरैशी पुत्र वहीद कुरैशी बताया। बताया कि वो गोवंशों को बंगाल व बिहार में गोकशी के लिए बेचता है। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पत्रकार के दादा का लम्बी बीमारी के बाद निधन, शोक की लहर
खानपुर : साथियों संग तीर्थ स्थल पर स्नान करने गया युवक डूबा, मौत के बाद मचा कोहराम >>