हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी ने लील लिया 30 बीघा गेहूं की फसल, दो दर्जन किसानों की मेहनत बर्बाद
नंदगंज। थानाक्षेत्र के सौरम में सोमवार की दोपहर हाईटेंशन तार निकली चिंगारी से बच्चू की मड़ई के पास स्थित खेत में आग लग गई। जिसमें करीब 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर दो दर्जन किसानों के खेतों की पैदावार जल गई। सौरम के समीप खेतों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन के तार निकले हुए हैं। सोमवार को तेज हवा चलने के कारण तारों आपस में टकरा गए और उससे निकली चिंगारी नीचे खेत में खड़ी गेहूं की फसल पर गिरी। जिससे देखते ही देखते फसलें धू-धूकर जलने लगीं। जिसमें किसान मानिकचंद यादव, भोला यादव, राम अवतार यादव, नागेंद्र यादव, विक्रमा यादव, ऋषि यादव, कमला यादव, दधिबल यादव, महेंद्र यादव, दुखंती कुशवाहा, मोतीचंद यादव, अशोक यादव, सर्वनाथ विश्वकर्मा, कमलेश कुशवाहा, जितेंद्र यादव, साधु यादव, हरिकेश यादव, राममूरत यादव, लालबचन यादव, लाला यादव, रामनवल यादव आदि की फसलें जलकर राख हो गईं। इन किसानों के समक्ष अब साल भर भरणपोषण का संकट पैदा हो गया है।