योगी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर हुई संध्या आरती, ग्रामीणों ने किया आयोजन





खानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के एक साल पूर्ण होने पर सिधौना स्थित सिद्धनाथ महादेव धाम में विधिवत पूजा अर्चना के बाद संध्या आरती की गई। इस दौरान सीएम योगी के व गांव निवासी दयाशंकर मिश्र को राज्यमंत्री बनने के एक साल पूरे होने पर लोगों ने उत्सव मनाया। ग्रामीणों, समर्थकों व राज्यमंत्री के परिजनों ने पूजन आरती में शामिल होकर राज्य के उज्ज्वल भविष्य व राज्यमंत्री द्वारा निर्बाध समाजसेवा किए जाने की मंगल कामना की। शिवाजी मिश्र ने कहा कि एक वर्ष पूर्व योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण का समारोह हुआ था। कहा कि यूपी के इतिहास में 35 सालों के बाद किसी राजनेता को दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। लवप्रकाश सिंह ने कहा कि योगी सरकार की सफलता से प्रभावित होकर कई राज्यों की सरकारें इनकी नीतियों को अपने अपने प्रदेशों में लागू कर रहीं है। आज यूपी अर्थ, आध्यात्म, शिक्षा व समानता में तेजी से आगे बढ़ रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नवरात्रि में हिन्दू युवा वाहिनी ने निकाली भव्य श्रीराम शोभायात्रा, भगवा झंडों से पट गई सड़क
तीरंदाजी प्रतियोगिता में गाजीपुर के तीरंदाजों ने सोनभद्र में बढ़ाया जिले का नाम, केंद्रीय मंत्री ने पहनाया मेडल >>