सिर पर कलश रखकर सैकड़ों महिलाओं ने निकाली भव्य कलशयात्रा, निकली भगवान शिव की झांकी





सैदपुर। नगर स्थित बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर के पास शनिवार को कथा वाचक सतीश महाराज के द्वारा सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ भव्य कलश यात्रा और भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों शिव भक्त हर-हर महादेव के जयकारों के साथ झूमते गाते शामिल हुए। कलश यात्रा पक्का घाट से शुरू हुई। जहां कलश में गंगाजल लेकर सैकड़ों महिलाएं व युवतियां मुख्य चौराहा से होकर रानी चौक, पश्चिम बाजार, नई सड़क से एनएच 29 से होते हुए पूरब बाजार के रास्ते बूढ़ेनाथ महादेव मार्ग स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और वहां पर कलश की स्थापना की गई। यात्रा में भगवान शिव की झांकी भी निकाली गई। यात्रा के दौरान पूरे रास्ते लोग अपने छतों से गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर रहे थे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कथा वाचक सतीश मिश्र के नेतृत्व में भक्तों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इसके बाद कलाकारों द्वारा शिव तांडव आदि भक्तिमय कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कथा वाचक ने कहा कि समस्त देवी देवताओं और ग्रंथों का अपना एक अलग महत्व है, लेकिन इसमें शिव महापुराण कथा का विशेष महत्व है। इसके श्रवण से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसीलिए इसे इच्छापूर्ति शिव महापुराण भी कहा जाता है। इसके श्रवण से इस लोक के साथ परलोक भी सुधर जाते हैं। इस मौके पर आयोजक नवीन अग्रवाल, विजयशंकर पाठक, त्रिभुवन चंचल, सतीश विश्वकर्मा, चंदन कुमार, आशु दुबे, दरोगा सेठ, ओमकार जायसवाल, दयानंद जायसवाल आदि थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< समाधान दिवस में पहुंचे डीआईजी ने सुनी फरियाद, कोतवाली का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को दिया निर्देश
कॉलेज का ताला तोड़कर घुसे चोर ढूंढ रहे थे कोई कागज, चोरी की नियत दिखाने के लिए लेते गए प्रिंटर, सीसीटीवी में आया चेहरा >>