संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत नगर पंचायत कार्यालय में हुई बैठक, डीएमओ व प्रशासक ने दिया निर्देश





सैदपुर। नगर पंचायत के सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इस समय संचारी रोगों के फैलने का सबसे मुफीद समय चल रहा है। ऐसे में अपने घरों में एक चम्मच पानी भी लम्बे समय तक इकट्ठा न होने दें। कहा कि कुछ माह पूर्व क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप फैला था। ऐसे में बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है। संचारी रोग के बाबत कहा कि 1 से 31 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। जिसके तहत पूरे क्षेत्र में लोगों को साफ सफाई आदि के लिए जागरूक किया जाएगा। कहा कि पूरी आस्तीन के शर्ट व पैंट पहने, क्योंकि इस तरह के मच्छर दिन में और अधिकांश शरीर के निचले हिस्से में काटते हैं। प्रशासक व एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र पटेल ने कहा कि नगर पंचायत कर्मियों द्वारा रोजाना कस्बे के सभी वार्डों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा फॉगिंग, दवाओं का छिड़काव आदि कराया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि संचारी रोग पर लगाम लगाने के लिए हम हर सम्भव प्रयास करेंगे। कहा कि शासन इसके लिए बेहद गम्भीर है। इस मौके पर सहायक जिला मलेरिया अधिकारी राम सिंह, सभासद समेत नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एमएलसी ने लगाया जनचौपाल, अधिकारियों संग सुनीं लोगों की समस्याएं
डायट में लगा जिला स्तरीय टीएलएम मेला व हुई पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रथम स्थान पर रहा देवकली ब्लॉक >>