सरकार के खिलाफ भाकपा माले ने निकाला जुलूस, तहसील में की सभा





जखनियां। भाकपा माले द्वारा शुक्रवार को विरोध जुलूस निकाला गया। इस दौरान कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रेलवे स्टेशन से होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे। जहां सभा की गई। विजय बहादुर सिंह ने कहा कि रसोई गैस में 23 प्रतिशत मूल्य वृद्धि हुई है, आलू को सरकार 600 रूपए प्रति कुंतल खरीदने की बात करती है तो हमारी पार्टी लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने की मांग करती है। कहा कि जो स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट है, उसे लागू किया जाए। कहा कि मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम प्रतिदिन व 600 रूपए मजदूरी दी जाए। आवास, शौचालय, उज्जवला गैस, अन्य कल्याणकारी योजनाओं आदि में खुल्लम-खुल्ला लूट हो रही है, जिसे बंद किया जाए। कहा कि ठेकेदारों, दलालों, अधिकारियों, कर्मचारियों की लूट को बंद किया जाए। शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए। अध्यक्षता कर रहे डॉ सीताराम यादव ने कहा कि हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर जिला मंत्री योगेंद्र यादव, शीला देवी, वीरेंद्र गौतम, महेंद्र पांडे, विनोद यादव, सुरेंद्र राम, निलेश, गिरीश, लालसा कन्नौजिया, माली चौहान आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टीबी उन्मूलन और कुष्ठ निवारण में भ्रांति है बाधा, शीघ्र पहचान और इलाज ही है समाधान - सीएमओ
साधन सहकारी समितियों के संचालक पद पर हुआ चुनाव, चुने गए संचालक >>