रामकरन पीजी कॉलेज में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ
खानपुर। क्षेत्र के ढकवां स्थित रामकरन पीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ प्राचार्य डा. वंशीधर यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। आशीष यादव ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से समाजसेवा करने का अवसर मिलता है। बच्चों को समाजसेवा के प्रति जागरूक करना ही एनएसएस का उद्देश्य है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश पाल ने छात्र-छात्राओं को चरित्र व आचरण के विषय में बताते हुए कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन का होना अत्यंत आवश्यक है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम छात्र-छात्राओं को चरित्र निर्माण के लिए नए अवसर मिलते हैं। अंत में स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान चलाकर कालेज परिसर में साफ सफाई की। इस मौके पर शिवेंद्र सिंह, विश्वजीत त्रिपाठी, डॉ कैलाशनाथ, डॉ सीमा, संजय कुमार, स्नेहा मिश्रा, पुष्पा प्रजापति आदि रहे।