सपा की हुई मासिक बैठक, सरकार के दावों को बताया फर्जी, आलू की फसल को लेकर की ये मांग
जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित सपा कार्यालय पर मासिक बैठक हुई। जिसमें आगामी कोऑपरेटिव चुनाव में सफलता पाने के लिए ब्लॉक स्तरीय कमेटी बनाकर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी सौंपी गई। कहा कि किसानों की फसल को लावारिस जानवरों से बचाने का शासन द्वारा दावा किया जा रहा है लेकिन ये दावा पूरी तरह से फर्जी है। कहा कि आलू के गिरते मूल्य से किसानों द्वारा उपज में लगाई गई लागत भी निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने सरकार से मांग किया कि आलू की खरीदारी मूल्य घोषित कर किसानों से आलू की खरीद की जाए। इस मौके पर रामलक्षन यादव, गरीब राम, कैलाश यादव, योगेश यादव, राम नगीना आदि रहे। अध्यक्षता विस अध्यक्ष कमलेश यादव ने की।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज