26 फरवरी को निरंकारी बाबा की याद में जिले भर में आयोजित होगा सेवा कार्यक्रम
बहरियाबाद। संत निरंकारी मिशन के जिले की सभी 20 शाखाओं के सेवादल जवानों द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर आगामी 26 फरवरी को निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज की याद में अलग-अलग जगहों पर अमृत परियोजना के अंतर्गत ’स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बहरियाबाद यूनिट के जवानों द्वारा बहरियाबाद स्थित उदंती नदी के घाट की सफाई, तरांव, खानपुर, हसनपुर डगरा व नायकडीह द्वारा सैदपुर स्थित गंगा नदी के पक्का घाट की सफाई, खिदिरपुर, नंदगंज, कुर्बानसराय द्वारा चोचकपुर स्थित गंगा घाट की सफाई, नगर, दिलदारनगर, राघवपुर द्वारा जमानियां गंगा घाट की सफाई, गाजीपुर, महाराजगंज, शहबाजकुली, शादियाबाद, हंसराजपुर, बरही द्वारा गाजीपुर गंगा घाट की सफाई, मुहम्मदाबाद द्वारा मुहम्मदाबाद गंगा घाट की सफाई व जखनियां, नायकडीह हाल्ट द्वारा निर्धारित स्थानीय तालाबों की साफ-सफाई की जाएगी। उक्त सूचना की जानकारी देते हुए गाजीपुर ब्रांच के इंचार्ज सूबेदार यादव व बहरियाबाद ब्रांच प्रमुख अमित सहाय ने बताया कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य ’जल संरक्षण’ तथा इसके बचाव हेतु अपनाए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना तथा क्रियान्वित रूप देना है। कार्यक्रम का मुख्य बिंदु जल निकायों की स्वच्छता एवं स्थानीय लोगों के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है।