5 दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, दी गई जानकारी
गाजीपुर। क्षेत्र के कुतुबपुर खेताबपुर स्थित उदय प्रताप महिला महाविद्यालय में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में प्रशिक्षु शिक्षकों का पांच दिवसीय विशेष स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन विद्यालय के संरक्षक व पूर्व प्रवक्ता श्यामा यादव ने स्काउट का झंडा फहराकर किया। कहा कि स्काउट के प्रशिक्षण से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और बच्चों में नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ती है। और इसके साथ ही साथ आपातकालीन परिस्थितियों से बचने में भी ये सहायक होते हैं। इसके पश्चात सभी बातें को आत्मसात करने की अपील की। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त अरविंद यादव, प्रेमचंद्र यादव, वीरेन्द्र यादव, प्रमोद सिंह, दीपक सिंह आदि रहे।