डायट में हुआ 5 दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण का आयोजन, 10 कौशलों की दी गई जानकारी





सैदपुर। नगर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। जिसके पहले दिन नोडल समन्वयक सुमन तिवारी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रस्तावित 10 कौशलों पर विस्तृत प्रकाश डाला। नोडल समन्वयक ने पारस्परिक संबंध, स्वजागरुकता, तनाव प्रबंधन, विवेकपूर्ण चिंतन आदि पर शिक्षकों का ध्यान केंद्रित किया। बताया कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर बच्चों में किस प्रकार जीवन कौशल का विकास किया जाएगा। शिक्षकों से टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया। शुभारंभ प्राचार्य उदयभान व उप प्राचार्य प्रभुराम चौहान ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य ने कहा कि जीवन कौशल हमें विभिन्न परिस्थितियों में आने वाली चुनौतियों का सामना करने का दृष्टिकोण प्रदान करता है। जीवन कौशल सीखने के बाद हम सफलतापूर्वक जीवन व्यतीत कर सकते हैं। कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए बहुत उपयोगी है। जिले के 100 शिक्षकों को 50-50 के बैच में बांटकर प्रशिक्षित किया जाएगा। शिक्षक प्रशिक्षण के समय ध्यान केंद्रित कर समझें। इस दौरान अंकिता सिंह, सुमन तिवारी प्रशिक्षण समन्वयन व शीला सिंह, पंकज चतुर्वेदी संदर्भदाता की भूमिका में रहे। प्रवक्ता आलोक कुमार, नवल गुप्ता, राजवंत सिंह, बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वैलेंटाइन वीक में प्रेमिका की बेवफाई के चलते प्रेमी ने ही की थी उसकी नृशंस हत्या, 24 घंटों में हुआ गिरफ्तार
तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार अधेड़ की हालत गम्भीर >>