राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सभी स्कूल-कॉलेजों व मदरसों में 1 से 19 साल तक के बच्चों को खिलाई जाएगी गोली
जखनियां। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की गोष्ठी का आयोजन ब्लॉक सभागार में किया गया। जिसमें आगामी 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी प्राथमिक व जूनियर स्कूलों, इंटर कॉलेजों, मदरसों के साथ ही निजी विद्यालयों में जाकर वहां 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली देकर अपने सामने ही खिलाने को लेकर चर्चा की गई। बताया कि 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली का घोल बनाकर और 2 से 19 वर्ष के बच्चों को एक गोली चबा कर खाना खाने के बाद खिलाना है। अगर किसी कारण से 10 फरवरी को कोई बच्चा नही खा पाता है तो छूटे बच्चों को 13 से 15 फरवरी तक खिलाना है। इसके साथ ही 13 से 23 फरवरी तक विशेष टीकाकरण अभियान का द्वितीय फेज चलाया जाएगा। बताया कि पिछली कार्ययोजना के अनुसार 0 से 5 वर्ष के बच्चे व गर्भवती महिलाओं का नियमानुसार टीकाकरण करना होगा। इस मौके पर मुख्य सेविका तारा सिंह, निर्मला, आशा, नीतू जायसवाल, उषा देवी, तारा देवी, सरिता यादव, सुधा सिंह आदि रहे। अध्यक्षता सीएचसी के स्वास्थ शिक्षा अधिकारी विनोद यादव ने किया।