सीएम के निर्देश पर सैदपुर ब्लॉक में हुआ क्षेत्र पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण, ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ ने किया शुभारंभ





सैदपुर। नगर स्थित ब्लॉक सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव व खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके पश्चात सभी को गांवों में विकास करने के बाबत प्रशिक्षण दिया गया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि पंचायत के विकास को गति प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायत सदस्य के साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य की भी अहम भूमिका होती है। कहा कि गांवों में किस तरह से कार्य कराए जाएं, इसी जानकारी देने के लिए पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ये दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें क्षेत्र पंचायत का गठन व क्षेत्र पंचायत की समितियां, केंद्रीय वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, पंचायत कल्याण कोष योजना, मातृभूमि योजना, पंचायत में ई गवर्नेंस की स्थापना, पंचायत पुरस्कार आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि बीडीसी द्वारा गांवों में पुराने शौचालयों की मरम्मत, कूड़े कचरे का का केंचुए के जरिए कम्पोस्ट खाद बनाकर उसे खेतों में छिड़कवाने और इसका प्रचार प्रसार करने, 15वें राज्य वित्त से आने वाले धन में से 15 प्रतिशत टाइट व 15 प्रतिशत अनटाइट के रूप में प्रयोग करने के बाबत जानकारी दी गई। कहा कि चाहे ग्राम पंचायत समिति हो या क्षेत्र पंचायत समिति, दोनों में कुल 6 समितियों का गठन किया जाता है। जिसमें तीन समिति का अध्यक्ष ग्राम प्रधान या क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष होता है और तीन समिति के अध्यक्ष ग्राम पंचायत सदस्य या क्षेत्र पंचायत सदस्य होते हैं। इन 6 समितियों में नियोजन एवं विकास समिति, शिक्षा समिति, निर्माण कार्य समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, प्रशासनिक समिति व जल प्रबंधन समिति होती है। इसके बाद सभी में किट का वितरण किया गया। इस दौरान राज्य से आए मास्टर ट्रेनर कन्हैया राम व विनय दुबे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपनिदेशक पंचायत वाराणसी तथा साई बाबा लर्निंग सिस्टम लखनऊ के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें निर्भय जायसवाल आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर बीडीसी प्रदीप यादव, रानू पांडेय, संतोष भारद्वाज आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रभुनाथ चौहान के परिजनों को सांत्वना देने आधी रात में पहुंचे केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय
भुड़कुड़ा के एसआई बलवंत यादव हुए अति उत्कृष्ट पद से सम्मानित, कई अधिकारियों को भी दे चुके हैं ट्रेनिंग >>