यातायात जागरूकता व सड़क सुरक्षा के लिए बच्चों ने निकाली रैली, बनाई मानव श्रृंखला





जखनियां। यातायात सुरक्षा, सड़क सुरक्षा आदि की जानकारी देने के साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। तहसील मुख्यालय से उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाई। रैली मुख्यालय से ब्लॉक कार्यालय, पोस्ट ऑफिस रोड, सब्जी मंडी, रेलवे मैदान, यूनियन बैंक, परसुपुर तक पहुंची। इस दौरान बच्चे लोगों को लाउड स्पीकर से यातायात के बाबत जागरूक कर रहे थे। कहा कि यातायात नियमों का पालन अवश्य करें, जीवन के लिए नियमों का पालन करना बहुत ही उपयोगी है। इस मौके पर तहसीलदार रामजी, कोतवाल राजू दिवाकर, एसएसआई हीरामणि यादव, रविराय, सुदेश कुमार आदि रहे। वहीं पीजी कॉलेज भुडकुडा के बच्चों ने भी मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के बाबत लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर प्राचार्य बृजेश कुमार जायसवाल, अश्वनी सिंह, संतोष मिश्रा, डॉ रमेश कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बापू महाविद्यालय में उद्यमिता विषयक मेले का हुआ आयोजन, बच्चों ने स्टॉल लगाकर बेचे सामान
जिला बदर होने के बावजूद कस्बे में रह रहा शातिर अपराधी गिरफ्तार >>