एसवीएम इंटर कॉलेज में शुरू हुआ 74वां स्थापना दिवस कार्यक्रम, खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन
बहरियाबाद। स्थानीय कस्बा स्थित सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज का 74 वां चार दिवसीय स्थापना दिवस शुक्रवार को शुरू हुआ। पहले दिन छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने वर्ग में खेल का प्रदर्शन करते हुए सफलता अर्जित की। दोपहर से मंच पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दौरान एक दूसरे को पछाड़ने की होड़ मची रही। उद्घाटन समारोह में प्रबंधक अजय सहाय ने कहा कि यह विद्यालय 1948 से शिक्षा के क्षेत्र में सेवा प्रदान कर रहा है। यह वह समय था जब इर्द-गिर्द कई किलोमीटर की परिधि में कोई विद्यालय नहीं थे। बड़े ही अभाव व सीमित संसाधनों के साथ विद्यालय की बुनियाद रखी गई थी। कहा कि छात्र-छात्राएं अध्ययन की क्षमता पैदा करें, सफलता अवश्य मिलेगी। शिक्षा, शिक्षक, शिक्षार्थी का आपस में सामंजस्य होगा तभी छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होगा और ये अपनी मेधा के बल पर राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान पहले दिन भजन प्रतियोगिता हुई। जिसमें सीनियर बालिका वर्ग में कक्षा 11 ए प्रथम व कक्षा 10 बी द्वितीय रहा। वहीं सीनियर बालक वर्ग में कक्षा 10 प्रथम स्थान पर रहा। मार्चपास्ट में कक्षा 10 बी प्रथम, 12 बी द्वितीय, त्रिकूद में सीनियर बालिका वर्ग में कक्षा 10 बी की अर्चना यादव प्रथम, 12वीं की दिव्या सिंह द्वितीय, लम्बी कूद में 12 ए की पूनम चौहान प्रथम, अनामिका यादव द्वितीय, गोला फेंक में 12वीं की शीतल चौहान प्रथम, 11वीं की अनामिका द्वितीय, सीनियर बालक वर्ग में गौरव चौहान प्रथम, विवेक गौतम द्वितीय, लम्बी कूद में विवेक गौतम प्रथम व अनीस यादव द्वितीय स्थान पर रहे। इसके पूर्व प्रबंधक अजय सहाय ने ध्वजारोहण तथा संस्थापक ब्रजनाथ सहाय की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। छात्राओं ने राष्ट्रगान, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रबंधक आशीष सहाय, दीपक श्रीवास्तव, खूबचन्द यादव, रामपलट यादव, रामप्यारे प्रजापति, हैदर अब्बास, अमरेन्द्र कुमार मिश्र, डा. संतोष यादव, संजय कुमार, जितेन्द्र कुमार, राजेश गुप्ता, दीपमाला, रजनीबाला आदि मौजूद रहे। संचालन नेसार अहमद फैज ने किया। प्रभारी प्रधानाचार्य रामप्रकाश ने आभार व्यक्त किया।