यूनाइटेड नेशंस जनरल असेम्बली में हिस्सा लेंगे जखनियां के अरविंद, दिल्ली में होगा आयोजन





जखनियां। एशिया वर्ल्ड इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशंस द्वारा दिल्ली में आयोजित जनरल असेम्बली में जखनियां के मुड़ियारी निवासी पर्यावरण प्रेमी अरविन्द कुमार यादव हिस्सा लेंगे। असेम्बली का आयोजन इस 20 से 22 जनवरी तक दिल्ली में होगा। इस महासभा में 124 देश के युवा भाग लेंगे। कार्यक्रम की थीम ‘यूथ आफ टूडे, लीडरर्स आफ टुमारो’ रखी गई है। अरविंद यादव ने बताया कि एशिया वर्ल्ड इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशंस एक मान्यता प्राप्त संयुक्त राष्ट्र सिमुलेशन सम्मेलन है। ये युवाओं के लिए दुनिया भर में परिवर्तन और शांति निर्माण पर बातचीत को बढ़ावा देने का एक शानदार अवसर है। कहा कि किसी भी देश का युवा एक बड़ी संपत्ति होता है। युवा कल के भविष्य हैं और हर स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका आपकी सोच से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का हिस्सा बनने के बारे में पूछने पर अरविंद ने बताया कि इतने बड़े कार्यक्रम में शामिल होना गौरव की बात है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पिछड़ा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष के निधन पर हुई शोकसभा
देवकली पहुंचने पर पूर्व विधायक ने किया स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा का भव्य स्वागत >>