अपने जीवन का खुशनुमा पल समझकर वीडियो बना रहा था सोनू, वीडियो देखकर हर कोई दहल रहा





गाजीपुर। नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे में मारे गए गाजीपुर के चारों दोस्तों की दुःखद खबर जो सुन रहा है, वो अफसोस कर रहा है। उस पर भी लोगों को और ज्यादा टीस उसके द्वारा बनाए गए हादसे का लाइव व जीवन का अंतिम फेसबुक वीडियो दे रहा है, जो इस समय पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रहा है। लोग कह रहे हैं कि किसे पता था कि मृतक सोनू जिस पल को अपने जीवन के खुशनसीब पल मानकर जहाज के अंदर से वीडियो बना रहा है, वो वीडियो ही उसकी व उसके साथियों की मौत के साथ ही 68 यात्रियों की मौत का एकमात्र गवाह बनेगा। इधर घटना के बाद से ही मृतकों के घर पर परिजनों की करूण पुकार मची हुई है। बता दें कि जिले के चकजैनब गांव निवासी 28 साल का सोनू जायसवाल, 28 साल का ही चकदरिया चकजैनब निवासी अनिल राजभर, अलावलपुर अफ्गां निवासी 23 साल का विशाल शर्मा और धरवां निवासी 23 साल का अभिषेक सिंह कुशवाहा नेपाल गए थे। वहां पोखरा हवाई अड्डे पर उतरने के महज 10 सेकेंड पूर्व जहाज हादसे में उनकी मौत हो गई। आर्थिक स्थिति से संपन्न सोनू व उसके बाकी के दोस्त अपने खर्च पर अनिल राजभर को नेपाल लेकर गए थे। अब चारों के परिवारीजनों का बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोबर फेंकने के पुराने विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, किशोरी समेत 4 की हालत गम्भीर, रेफर
फंदे पर लटकी मिली नवविवाहिता की लाश, पति व एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज >>