भीषण ठंड में मवेशियों को बचाने के पशु चिकित्सक के बताए उपाय, पशुपालकों को किया जागरूक





जखनियां। पशुओं को ठंड से बचाव के लिए पशु चिकित्सक द्वारा पशुपालकों को जागरूक किया गया। इस दौरान डॉ. चंद्रमणि मौर्य ने बताया कि पशुपालकों को इस समय अपने पशुओं पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। जिससे कि उन पर ठंड का प्रकोप न हो सके। कहा कि पशुओं को ठंड से बचाने के लिए सरसों का तेल, गुड़ एवं हल्दी का मिश्रण पकाकर अपने पशुओं को सेवन कराना चाहिए। अपने पशुशाला में राख का छिड़काव करें और अलाव भी जरूर जलाएं। कहा कि पशुओं को ठंड लगने पर आंख और नाक से पानी आने लगता है। कभी-कभी नाक का पानी भी सूख जाता है, ऐसी स्थिति में अपने नजदीकी अस्पताल में आकर डॉक्टर की सलाह जरूर लें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां सीएचसी में प्रसूताओं का ऑपरेशन से शुरू हुआ प्रसव, दो महिलाओं का हुआ ऑपरेशन
अराजक तत्वों ने श्मशान पर बनी भगवान शिव की तस्वीर से की छेड़छाड़, धार्मिक आस्था के मामले में थाने पहुंचे हिन्दू संगठन >>