सिखड़ी पहुंचे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, खुद को बताया भारत रत्न महामना का शिष्य, हथियाराम मठ में की पूजा
जखनियां। ‘अगर पेड़ की जड़ को अच्छी तरह से खींचा जाए तो वह फल अवश्य देता है। यही जीवन की सच्चाई है और किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति का मूल मंत्र भी है। गाजीपुर वह चिंगारी है, जिसने मेरे आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया।’ उक्त बातें जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने क्षेत्र के सिखड़ी स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में मालवीय जयंती के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्र के ऐसे सपूत रहे, जिन्होंने राष्ट्र के निर्माण के लिए पूरी तरह से सामाजिक विद्वेष दूर कर समानता, शिक्षा, तकनीकी व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश का विकास किया और आज भी देश उसी तरह निरंतर आगे बढ़ रहा है। कहा कि जो मुझे मिला वह पंडित मदन मोहन मालवीय से मिला। मेरे अंदर जो कुछ भी अच्छा है वह मालवीय जी की वजह से है, लेकिन मेरे अंदर जो भी कमी है, उसकी वजह सिर्फ मैं हूं। कहा कि पंडित मालवीय ने समाज का समग्र विकास किया। कहा कि राम की कृपा से ही सब कुछ होता है। इस क्षेत्र में महामना ने व्यवस्था पर बल देकर कल्याणकारी विश्वविद्यालय की स्थापना की। वो अपने आंखों से भारत को विश्वगुरू बनते हुए देखना चाहते थे। कहा कि भारत के औद्योगिकीकरण में सबसे बड़ा योगदान महामना का था। उनका लक्ष्य स्पष्ट था कि आजादी मिलेगी। आज नई पीढ़ी को नई राह मिल रही है। कहा कि प्रधानमंत्री महामना के संकल्पों को पूरा कर रहे हैं। एलजी ने छात्रों को हिंदी ज्ञान अर्जन के साथ ही तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने पर विशेष बल दिया। इसके पूर्व उपराज्यपाल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण किया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात विद्यालय के प्रबंधक पारसनाथ राय ने अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इसके बाद क्षेत्र के दर्जनों सेवानिवृत्त शिक्षकों को कार्यक्रम के दौरान अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। इस मौके पर भानुप्रताप सिंह, रोहनिया के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र पांडे, लालजी यादव, रामअवध यादव, प्रभुनाथ चौहान, अनिल पांडे, मनोज राय, संतोष राय आदि रहे। अध्यक्षता पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह व संचालन गौरीशंकर पांडे ने किया। सिखड़ी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उपराज्यपाल हथियाराम स्थित सिद्धपीठ मठ पर पहुंचे और वहां बुढ़िया माता व सिद्धिदात्री माता की शीश नवाकर पूजा की। इसके बाद महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति से आशीर्वाद लेकर रवाना हो गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मदरा व जखनियां बाजार के चौजा तिराहे पर एलजी का भव्य स्वागत किया।