सालों बाद हुआ ऐसा समाधान दिवस, एक ही दिन में निस्तारित हुए इतने मामले





सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान समाधान दिवस में कई सालों के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि आये हुए मामलों में 50 फीसदी से अधिक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस में कुल 18 फरियादी जुटे और अपनी फरियाद सुनाई। जिसमें से मौके पर ही एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता व सीओ हितेंद्र कृष्ण ने 10 का निस्तारण कर दिया। जिसमें से 7 मामले राजस्व व 3 पुलिस के रहे। बता दें कि कई सालों बाद पहला मौका है, जब 50 फीसदी से अधिक मामलों का मौके पर ही निस्तारण हो गया हो। इस दौरान ईओ आशुतोष त्रिपाठी, कोतवाल शिवप्रसाद वर्मा समेत उपनिरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद, तरुण पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्व विधायक की पत्नी व अक्षर फाउंडेशन अध्यक्ष रीना सुभाष पासी को मिला देश का प्रतिष्ठित अटल रत्न सम्मान, केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित
भारत रत्न व महामना को याद करने को सैदपुर में जुटेंगे राजनैतिक व गैरराजनैतिक दिग्गज, आएंगे मनोज सिन्हा >>