लंबे समय से फरार चल रहे लुटेरों के घर की पुलिस ने कराई कुर्की, एक लुटेरे के घर की पूर्व में भी हो चुकी है कुर्की





खानपुर। स्थानीय पुलिस ने थानक्षेत्र के पटना निवासी लुटेरे के घर पहुंचकर कुर्की की। इसके बाद डुगडुगी पिटवाकर पूरे गांव के लोगों को जानकारी दी। गांव निवासी अमन यादव मंटू पुत्र अभिराम व भैयालाल निषाद पुत्र बैजू ने अप्रैल में गोपालपुर निवासी विजय कुमार की बाइक लूट ली थी। इसके अलावा उन पर एससी एसटी एक्ट में भी मुकदमा दर्ज है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी लेकिन वो नहीं मिले। कई नोटिसों व वारंट के बावजूद जब वो हाजिर नहीं हुए तो आदेश के बाद पुलिस ने शुक्रवार को उनके घरों की कुर्की की। इस दौरान पुलिस ने घरों में मौजूद बर्तन, चूल्हा, बक्सा, चारपाई, कुर्सी, बिस्तर, पंखा, आलमारी, सामान रखने के रैक आदि को जब्त कर लिया। इस कार्यवाही के दौरान ग्राम प्रधान संतोष सहित आरोपियों के घर की महिलाएं मौजूद थीं। इसके अलावा खानपुर थाने की भारी फोर्स भी रही। बता दें कि शातिर अपराधी भैयालाल निषाद के घर बीते माह वाराणसी जिले के चोलापुर की पुलिस भी कुर्क की कार्यवाही कर चुकी है। खानपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों शातिर अपराधियों के घर नोटिस चस्पा करने के साथ ही डुगडुगी भी पिटवाई गयी थी। इस दौरान पूरे गांव में हड़कंप मचा रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अज्ञात वाहन के टक्कर से गोवंश हुआ लहूलुहान, समाजसेवी ने उपचार कर बचाई जान
लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ चला अभियान, बैठक में आधी आबादी को किया गया जागरूक >>