शीत लहर चलते ही प्रशासन सक्रिय, रात में घूमकर तहसीलदार ने गरीबो में बांटे कंबल
जखनियां। शीत लहर के साथ पछुआ हवा के शुरू होने से तेजी से बढ़ी ठंडक व गलन से लोग परेशान हैं। इससे लोगों को राहत दिलाने के लिए शासन के निर्देश पर प्रशासन सक्रिय हो गया है। तहसीलदार रामजी के नेतृत्व में राजस्वकर्मियों ने कस्बे के प्राथमिक विद्यालय, बस स्टैंड, यूनियन बैंक मुहल्ला, परसूपुर आदि स्थानों पर बेसहारा, दिव्यांग व गरीब महिलाओं में कंबल आदि का वितरण किया गया। बताया कि ये योजना रैन बसेरों में, गरीबों की झुग्गी झोपड़ियों, फुटपाथों आदि पर जीवन यापन करने वालो के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर गरीबों में कंबल वितरित किया जा रहा है। टीम में नायब तहसीलदार सत्येंद्र कुमार, राजस्व निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, शाह आलम आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज