पूर्वांचल में सबसे आसान सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा सैदपुर का पुल, परिजनों ने मोबाइल में गेम खेलने से किया मना तो जौनपुर से आकर नाबालिग ने गंगा में लगाई छलांग
सैदपुर। नगर स्थित गंगा नदी पर बना पुल स्थानीय लोगों के साथ ही गैर जनपद के लोगों के लिए भी आत्महत्या का सबसे आसान स्थल बन गया है। बीते दिनों चंदौली के एक युवक द्वारा वीडियो बनाकर कूदने के बाद ये पुल पूरे देश में चर्चित हो गया था। इस बीच सोमवार को भी जौनपुर निवासी एक नाबालिग अपने परिजनों की रोकटोक से परेशान होकर पुल पर आया और गंगा में छलांग लगा दी। संयोग अच्छा था कि वहां मौजूद मछुआरों की नजर पड़ गई और उन्होंने उसकी जान बचा ली। इसके बावजूद वो घायल हो गया। जौनपुर के पतरहीं क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा 9 का नाबालिग छात्र सोमवार की दोपहर पुल पर पहुंचा और छलांग लगा दी। मछुआरों ने उसे बचाया और पुलिस को सूचना दी। चौकी इंचार्ज ने परिजनों को फोन कर बुलाया और उसका उपचार कराकर समझा बुझाकर परिजनों को सौंप दिया। किशोर ने बताया कि उसके परिजन मोबाइल चलाने पर बार-बार उसे ताना देते थे और डांटते थे। बार-बार की डांट के बाद उसने ऐसा कदम उठाया। जबकि उसके पिता ने बताया कि वो मोबाइल में हिंसक गेम खेलता था और वो उसका एडिक्ट हो गया था। जिसके बाद उसे इससे रोकने के लिए डांटा जाता था। साथ में ये भी कहते थे कि पढ़ाई में मन लगाओ। हमें क्या पता था कि वो ऐसा कदम उठा लेगा। बताया कि किशोर स्कूल जाने के बहाने निकला और सैदपुर पुल पर पहुंच गया। बता दें कि बीते दिनों भी जौनपुर क्षेत्र के ही एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी थी। नौकरी छूटने के बाद परेशान होकर चंदौली निवासी युवक समेत अब तक दर्जनों लोग पुल से नदी में छलांग लगा चुके हैं। जिसमें से करीब दर्जन भर लोगों की मौत तक हो चुकी है। इसके बावजूद अब तक पुल के किनारों पर जालियां नहीं लगवाई गईं। ये स्थान तेजी से पूर्वांचल का कुख्यात सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा है। इधर घटना के बाद पता चलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।