नशे में धुत कार चालक ने सड़क पर मचाया मौत का तांडव, एक-एक कर कईयों पर चढ़ा दी कार, महिला की मौत, 5 घायल
खानपुर। थानाक्षेत्र के बिहारीगंज डगरा पर नशे में धुत होकर एक कार चालक ने बीच सड़क पर मौत का नंगा नाच किया। नशे में धुत होकर उसने न सिर्फ कई वाहनों व साइकिलों को टक्कर मारी, बल्कि घर के बाहर बैठी एक विवाहिता को रौंद दिया। जिसमें विवाहिता की मौत हो गई व 5 लोग घायल हो गए। उनमें से तीन घायलों को उपचार के लिए सैदपुर से वाराणसी रेफर कर दिया गया। सैदपुर के बिशुनपुरा निवासी बृजेश तिवारी पुत्र योगेंद्र तिवारी ने छककर शराब पी और फिर अपनी कार लेकर बहेरी की तरफ से सैदपुर की तरफ कार लहराते हुए आने लगा। इस बीच बिहारीगंज डगरा पर थोड़ा जाम लगा था। वहां उसने रफ्तार कम करने की बजाय और ज्यादा कर दी और वहां अपने घर के बाहर बैठी नट बस्ती निवासिनी गुड़िया देवी 25 पत्नी फिरोज को रौंदते हुए आगे भागा। आगे जाकर उसने एक कार, एक स्कूटी, एक बाइक व एक साइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी सवार सैदपुर निवासी मनीष कन्नौजिया 29 पुत्र रामधनी, रचना जायसवाल 29 पत्नी रतन जायसवाल, साइकिल पर सवार गोपालापुर निवासी बालक, बाइक पर सवार बगल के गांव निवासी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी कार में टक्कर मारने के बाद दूसरी कार में बैठे युवक बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गया। इसके बाद बस्ती के लोग आक्रोशित हो गए और नशे में धुत कार चालक को कार से निकालकर उसे बुरी तरह मारा पीटा और जब वो मरणासन्न हो गया तो गुड़िया को लेकर सैदपुर सीएचसी भागे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इधर रचना व मनीष को लेकर एंबुलेंस सैदपुर आई, जहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। दोनों के कूल्हे टूट गए थे। बालक की हालत गंभीर होने पर परिजन पहले ही उसे लेकर वाराणसी चले गए थे। इधर गुड़िया की मौत के बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। मौके पर पुलिस पहुंची तो उन्होंने शव देने से साफ इंकार कर दिया। थानाध्यक्ष संजय मिश्र को शव लेने के लिए काफी मान मनौव्वल करना पड़ा और रात करीब 11 बजे जाकर वो माने। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी चालक बृजेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।