अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए रेलवे चला रहा एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से होगा रास्ता





वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा अग्निवीर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए वाराणसी सिटी एवं बलिया के मध्य एक जोड़ी विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि इसी क्रम में 20 से 22 नंवबर तक 05113 बलिया-मऊ-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी वाया फेफना, चिलकहर, रसड़ा, रतनपुरा, इंदारा, मऊ, औड़िहार तक व 20 से 23 नवंबर तक 05114 वाराणसी सिटी-मऊ-बलिया विशेष गाड़ी औड़िहार, मऊ, इंदारा, रतनपुरा, रसड़ा, चिलकहार एवं फेफना तक चलायी जायेगी। इसके अलावा 20 से 22 नवंबर तक 05113 बलिया-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी बलिया से 16.30 बजे प्रस्थान कर फेफना, चिलकहर, रसड़ा, रतनपुरा, इंदारा, मऊ, औड़िहार स्टेशनों पर ठहरते हुए 19.30 बलिया पहुँचेगी, जबकी 05114 वाराणसी सिटी-बलिया विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से 20.30 बजे प्रस्थान कर औड़िहार, मऊ, इंदारा, रतनपुरा, रसड़ा, चिलकहार एवं फेफना स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए रात 23.30 बजे बलिया पहुँचेगी। इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 8 कोच लगाये जायेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निकाय चुनाव को लेकर हुई कांग्रेस की बैठक, भाजपा छोड़ पूर्व सभासद ने थामा कांग्रेस का दामन
पुलिया के नीचे फेंकी मिली पिकप चालक की खून से सराबोर लाश, मालिक ने लाश देखकर भी किसी को नहीं दी जानकारी >>