जखनियां : पातालपुरी महादेव धाम में होगा वार्षिक श्रृंगार, निकाली जाएगी भव्य झांकी





जखनियां। क्षेत्र के बारोडीह गांव स्थित पातालपुरी बागेश्वर नाथ महादेव धाम में रविवार को वार्षिक श्रृंगार व रुद्राभिषेक का आयोजन काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी के ब्राह्मण राजेश्वर पांडेय व अन्य वैदिक विद्वानों द्वारा किया जाएगा। गांव के वयोवृद्ध रमाकर पांडेय ने बताया कि यह मंदिर क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों की श्रद्धा व विश्वास का केंद्र है। जहां पर पूरे साल शिव स्तुति, हवन-पूजन, कीर्तन आदि होता रहता है। महाशिवरात्रि के दिन भी भव्य पूजन व मेले का आयोजन होता है। श्रावण मास में पूरे माह कांवड़ यात्रा कर जलाभिषेक करने वालों की भीड़ भी रहती है। बताया कि श्रृंगार के दौरान मंदिर परिसर में भगवान शिव की झांकी भी निकाली जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : अज्ञात वाहन ने तोड़ा विद्युत पोल, पूरी रात व पूरे दिन बिजली गायब होने से मचा हाहाकार
मेधा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, जिला स्तर पर 5वां स्थान पाने वाले छात्र को बीईओ ने किया सम्मानित >>