छात्रनेता ने डीएम से की हमीद सेतु पर जाली लगवाने व खराब लाइट बनवाने की मांग, ओवरलोड वाहनों की शिकायत
गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय मिले और उन्हें पत्रक सौंपा। इस दौरान नगर के वीर अब्दुल हमीद सेतु पर लगाई गई खराब हो चुकी स्ट्रीट लाइटों, सुसाइड प्वाइंट बन गए पुल के दोनों रेलिंग पर 10-10 फीट की जालियां लगाने व पुल पर ओवरलोड वाहनों का आवागमन रोकने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने सकारात्मक आश्वासन दिया। छात्रनेता ने बताया कि रोजाना अंधेरे में बालू माफिया ओवरलोड वाहनों को पुल से पार करा रहे हैं। बताया कि पुल काफी कमजोर हो गया है और पूर्व में भी कई बार मरम्मत के लिए कई-कई दिनों तक बंद किया जा चुका है। ओवरलोड के चलते पुल क्षतिग्रस्त होने की संभावना बढ़ गई है। इसके अलावा पुल से बालू गुजरने से दोनों तरफ सड़क पर ढेरों बालू जमा हो गया। जिससे लोग फिसलकर गिर जाते हैं। जिससे जनता में रोष व्याप्त है। बताया कि वीर शहीद अब्दुल हमीद के नाम पर बने गंगा पुल पर कई वर्षों से स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। जिसके चलते रात के समय आवागमन करने में दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। कहा कि इसके अलावा पुल पर दोनों तरफ खुला हिस्सा होने के चलते ये पुल सुसाइड प्वाइंट बन गया है। आए दिन युवक-युवतियां कूद जाते हैं। ऐसे में दोनों तरफ जालियां भी लगाई जाएं। जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया। इस मौके पर छात्र नेता अभिषेक गोंड, शैलेश यादव, राहुल, अश्वनी राय आदि रहे।