भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने 136 प्रशिक्षुओं में बांटे स्मार्टफोन व टैबलेट, किया जागरूक
सैदपुर। आज का दौर डिजिटल हो चुका है। यदि पठन-पाठन में डिजिटल सिस्टम का साथ मिल जाए तो युवाओं के कॅरियर को नये पंख लग सकते हैं। इसी कारण प्रदेश सरकार की ओर से सूबे स्तर पर छात्र-छात्राओं में टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण कराया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्र के फरिदहां स्थित जय मां सुदामी देवी बालिका महाविद्यालय में व तेलियानी बहदियां स्थित आदर्श निजी आईटीआई में स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय ने किया। इस दौरान फरिदहां में जहां कुल 107 बच्चों में स्मार्टफोन वितरित किए गए, वहीं बहदियां स्थित आईटीआई के 29 प्रशिक्षुओं में भाजपा नेता ने टैबलेट का वितरण किया। कहा कि सरकार की मंशा है कि हर छात्र किताबी ज्ञान के साथ ही तकनीकी ज्ञान से भी लैस रहे। ताकि भविष्य निर्माण में व रोजगार हासिल करने के लिए वो ज्यादा समस्या न हो। इसके साथ ही उन्होंने तकनीक के दुरूपयोग न करने की भी सलाह दी। इस मौके पर भाजपा नेता कमलेश सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, रामधनी त्रिपाठी, जगरनाथ यादव आदि रहे।