एक बार फिर निकाय चुनाव में धांधली के लिए रहें तैयार, सादात में मृतक व गैर गांव के लोग भी बने मतदाता





सादात। आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर तैयार की गई अनंतिम मतदाता सूची में तमाम गड़बड़ी है। सूची में अब भी अनेक मृतकों के नाम हैं तो शादी होने के बाद ससुराल चली गयी युवतियों के नाम अब भी सूची से नहीं कट सके हैं। रोचक मामला तो वार्ड 10 और 11 में है, जहां के पूर्व और वर्तमान सभासद का ही नाम सूची से काट दिया गया है। बता दें कि गड़बड़ियों को दूर कराने के लिए सोमवार 7 नवम्बर तक संबंधित बीएलओ और तहसील कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराने तक का समय दिया गया है। ऐसे में अब देखना है कि आपत्तियों का निस्तारण कर किस हद तक सही तरीके से अंतिम सूची प्रकाशित होती है? नगर पंचायत के सभी 11 वार्डों के लोगों ने अनन्तिम मतदाता सूची में मृतकों और शादीशुदा युवतियों के नाम नहीं कटने, कईयों के नाम दो-दो बार रहने, पड़ोस के गांव के लोगों के नाम सूची से नहीं कटने, उम्र और वल्दियत बदल जाने जैसी शिकायतें दर्ज कराई है। वार्ड दस के पूर्व सभासद शमीम अहमद और वार्ड 11 के वर्तमान सभासद अच्छे राजभर ने अनन्तिम सूची से अपना नाम गायब होने की शिकायत एसडीएम से की है। इसी प्रकार वार्ड पांच में मर चुके लोगों का नाम जैसे तेतर, साधना, मनभरना, उर्मिला समेत दर्जन भर से अधिक लोगों के नाम सूची से अब भी नहीं कटे हैं। वार्ड दस की सूची में हसनैन, उदय, दीपक, अनिता सहित दर्जनों लोगों के नाम ही कट गए हैं। वार्ड चार में पड़ोस के गांव सरैयां, भदौरा उर्फ घिनहा गांव के दर्जनों लोगों के नाम हैं, जबकि वो यहां निवास ही नहीं करते हैं। कमोबेश अन्य वार्डों में भी यही हाल है, जहां इस तरह की गड़बड़ी की भरमार है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : वयोवृद्ध समाजसेवी व व्यवसायी का हुआ निधन, शोक में बंद रही दुकानें
पूर्व विधायक के निर्देशन पर भाजपा नेता ने प्रथम जिलाध्यक्ष को किया सम्मानित >>