सैदपुर : एसडीएम ने स्नातक के 50 छात्रों में बांटे स्मार्टफोन, शिक्षा के लिए इस्तेमाल करने की अपील





सैदपुर। सरकार की मंशा के अनुरूप सैदपुर के उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा महाविद्यालय के छात्रों में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सम्मनपुर राजापुर के अच्छैवर नगर स्थित काशीनाथ बनारसी महाविद्यालय में पहुंचे। इस दौरान वहां पर उपस्थित 2021-22 सत्र के स्नातक अंतिम वर्ष के 50 छात्र-छात्राओं में उपजिलाधिकारी ने स्मार्टफोन का वितरण किया। जिसे पाकर बच्चे चहक उठे। वितरण में कुल 54 में से 4 छात्र अनुपस्थित थे, जिन्हें बाद में वितरण किया जाएगा। वितरण करते हुए एसडीएम ने कहा कि सरकार की मंशा है कि बच्चे इस उपकरण का इस्तेमाल अपनी शिक्षा को और बढ़ाने व आधुनिक बनाने में करें। अपील किया कि वो उपहरण का जीवन में सही इस्तेमाल करके सफलता की सीढ़ियां चढ़ें। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली पीएचसी का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, ड्यूटी से गायब मिले कर्मचारी का कटा एक दिन का वेतन
अवैध मिले निजी अस्पताल तो अब खैर नहीं, एसडीएम ने दी तीन दिनों में मानक पूर्ण करने की आखिरी चेतावनी >>